राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज के सभागार में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर संबोधित करते हुए इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था भारत के लोग 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करना छोड़ कर के जिस दिन मानवता की सेवा करना शुरू कर देंगे, उसी दिन भारत विश्व गुरु बन जाएगा. ऐसे में इंसानियत और मानवता की सेवा ही स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ इंद्रजीत कुमार, प्रो आलोक यादव, प्रो सुरेंद्र यादव, प्रो सत्येंद्र राम, प्रो शोभा, प्रो अनुराधा मुस्कान, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, मोहित किशन सहित छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.