Breaking News

अवैध वसूली की शिकायत लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

लाइव खगड़िया : जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एक संयुक्त टीम ने गुरूवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से मुलाकात कर जिला खनन पदाधिकारी के भ्रष्टाचार एवं उनके द्वारा जमा किए जा रहे अकूत संपत्ति की जांच की मांग किया. वहीं बताया गया कि खनन पदाधिकारी आपने कार्यालय में अवैध रूप से दो युवकों को रखा गया है, जिनकी मदद से अवैध वसूली किया जा रहा है और जिले में अवैध खनन का कार्य चल रहा है.

मौके पर टीम के सदस्यों ने बताया कि ट्रक मालिकों से अवैध पार्किंग बनाकर परमानंदपुर में वसूली की जाती है. साथ ही उन्हें खगड़िया व बेगूसराय के नाम पर बार-बार बुलाकर परेशान किया जाता है.

टीम के सदस्यों की मानें तो जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, लोजपा के प्रदेश सचिव रतन पासवान, लोजपा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ़ नाटा सिंह, ट्रक ओनर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजो यादव, वरुण यादव, राजेश महतो, सकलदीप यादव आदि शामिल थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!