Breaking News

रूपक को मिली जाप के अलौली प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के सहसी पंचायत में सोमवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का प्रखंड इकाई विस्तार हेतु एक बैठक आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता रुपक कुमार तथा संचालन नीरज कुमार ने किया.मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव के द्वारा रुपक कुमार को जाप अलौली प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया.वहीं लोक जनशक्ति पार्टी छोड़कर कई लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.मौके पर संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सेवा और संघर्ष को देखकर लगातार छात्र,युवा, किसान, गरीब, मजदूर पार्टी का दामन थाम रहे हैं और  जिले में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर सेवा करना ही जन अधिकार पार्टी का लक्ष्य है.वहीं जाप के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव ने कहा कि आम लोगों के दुख की घड़ी में मदद करना ही पार्टी कार्यकर्ताओं का मकसद रहा है.समाज में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना ही पार्टी का लक्ष्य है.जबकि छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार एवं जाप नेता मनोज कुमार पासवान ने कहा कि अलौली प्रखंड को विकास की रोशनी से काफी दूर रखा गया है.जिसके कई पंचायत के लोगों को आज भी बिजली नसीब नहीं है.साथ ही यहां की कई प्रमुख सड़कें भी जर्जर अवस्था में है और शिक्षा और चिकित्सा की स्थिति भी बदतर है.वहीं नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष रुपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही अलौली के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन कर आम लोगों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष किया जाएगा.मौके पर कोराहुल कुमार,अभिताभ कुमार, सुनील कुमार,बमबम कुमार, राजीव कुमार कुंदन, क्रांति कुमार, कमल कुमार, दीपक कुमार, हरिओम कुमार, हीरानंद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!