मिशन साहसी : छात्राओं को आत्मरक्षार्थ दिया जायेगा कराटे का प्रशिक्षण
लाइव खगड़िया : कराटे प्रशिक्षक भानु प्रकाश सोनी तथा सेन्सई मनोज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ऱविवार को जिले के कराटे प्रशिक्षकों की एक बैठक आयोजित किया गया.मौके पर भानु प्रकाश सोनी ने बताया कि कराटे प्रशिक्षकों जिले के छात्राओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.जिसका नाम “मिशन साहसी” होगा. वहीं मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से जिले की छात्राओं को अपमी आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.इस क्रम में कराटे प्रशिक्षक के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को 20 दिनों के प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.इसके उपरांत जिला केंद्र पर जिलास्तरीय एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राएं अपनी कला व शक्ति का प्रदर्शन करेंगी.मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा करते हुए भानु कुमार सोनी ने बताया कि आज समाज में छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं बराबर सामने आ रही है.जिससे लड़कियों के मन में असुरक्षा का भाव उभर रहा है.ऐसे में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ना सिर्फ छात्राओं के आत्मविश्वास को बढा जायेगा बल्कि जरूरत पड़ने पर वो अपनी रक्षा करने में खुद सफल रहेंगी.वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर महज मोमबत्ती जला कर और विरोध प्रदर्शन कर समाज अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकता बल्कि समाज को ऐसी घटनाओं को रोकने की पहल भी करनी होगी.इसी दिशा में जिले के कराटे प्रशिक्षकों के द्वारा छात्राओं को शक्ति प्रदान करने की एक कोशिश है.जिसे मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से पूरा करने की कवायद की जा रही है.ताकि जिले के छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर बनकर समाज की बुराइयों से लड़ने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें.वहीं छात्र हित को देखते हुए कार्यक्रम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना पूर्ण शक्ति एवं सहयोग लगाने का निश्चय किया है.मामले पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक पप्पू पांडे ने बताया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कार्यक्रम को समर्थन प्रदान करती हैं तथा जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.वहीं नगर मंत्री तथा जिला संयोजक कुमार शानू ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त किया है.मौके पर विद्यार्थी परिषद के भागलपुर विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य भरत सिंह जोशी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष दुबे,नगर सह मंत्री रविशंकर, नीतीश कुमार,जिला कार्यसमिति के सदस्य रमन रविशंकर आदि मौजूद थे