कलश विसर्जन शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विजयादशमी के दिन बुधवार को जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिर एवं घर में स्थापित कलश का विसर्जन किया जा रहा है. इस क्रम में परबत्ता प्रखंड के सियातपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में पुरानी परंपरा को निभाते हुए कलश विसर्जन सामूहिक रूप से किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान गाजे बाजे के साथ कलश के साथ गांव भ्रमण किया गया तथा फिर अगुआनी गंगा घाट में उसे विसर्जित किया गया.
कलश विसर्जन शोभा यात्रा मनमोहक थी. जिसको लेकर कलश को रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से सुसज्जित किया गया था. साथ ही कोलकाता से लाएं गए रंग-बिरंगे छतरी को कलश के उपर लगाया गया था. जो कि आकर्षक का केंद्र बना रहा.
उधर महद्दीपुर दुर्गा मंदिर के कलश विसर्जन को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड देखी गई. दुर्गा मंदिर करना में स्थापित कलश का विसर्जन भी धूमधाम से किया गया और गाजे-बाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में लोग शरीक हुए. डुमरिया खुर्द और खीराडीह गांव के मंदिर में स्थापित कलश का भी श्रद्धा व भक्ति के साथ विसर्जन किया गया.