नेता किसानों की माली हालत को नहीं सुधारना चाहते : धीरेन्द्र टुड्डू
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के सैदपुर मध्य विद्यालय में किसान विकास मंच के द्वारा गुरूवार को किसान जागरण सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी धीरेन्द्र सिंह टूड्डू ने किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के किसानोें की माली हालत किसी भी पार्टी के नेता सुधारना नहीं चाहते है.लेकिन सांसद व विधायक अपना पेंशन बढाते जा रहे हैं.वहीं किसानों के लिए सरकार पेंशन योजना नहीं ला रही है.साथ ही उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ईमानदारी से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहती है तो मूल्य आयोग और किसान आयोग बनाया जाये.जो चुनाव आयोग के तर्ज पर स्वतंत्र रूप से काम करे.
वहीं उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसान अपना अनाज इसलिए नहीं बेच पा रहे हैं.क्योकि राष्ट्रीय मंडी की व्यवस्था नहीं है.व्यापारियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का आनाज नहीं खरीदने पर उस एफआईआर दर्ज करने का कानून नहीं बनाया गया है.दूसरी तरफ किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है.जिले में सोयाबीन के गलत बीज के कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है.जिसका भी क्षतिपूर्ति किसानों को मिलना चाहिए.साथ ही उन्होंने किसान स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि दस लाख से अधिक करने और सरकार द्वारा कृषि ऋण को माफ करने की मांगें रखी गई.सभा को सूर्यनारायण वर्मा, जितेन्द्र यादव, देवानंद सिंह कुशवाहा, रवि चौरसिया, सिकंदरा यादव, राजेश निराला, नागेश्वर चौरसिया, रंजीत कुमार आदि ने भी संबोधित किया.जागरण सभा की अध्यक्षता कमलेश्वरी यादव ने किया.वहीं सर्वसम्मति से मुकेश कुमार यादव को पंचायत अध्यक्ष चुना गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform