युवाओं ने ली अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प,निकाला कैंडल मार्च
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के शहीद माधव सिंह के पैतृक गांव बख्तियारपुर में शुक्रवार की शाम युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया.इस क्रम में युवाओं के द्वारा शहीद माधव स्मारक से रामजानकी मंदिर तक हाथों में कैंडल लेकर पैदल मार्च किया गया.वहीं दिवंगत नेता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया.साथ ही युवाओं ने वाजपेयी जी के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया.मौके पर आशुतोष कुमार,सदन कुमार,कुणाल कुमार,कृष्ण कुमार,रोशन कुमार,कुमार मनोज,सुशील सिंह,अनिल कुमार सिंह,ठीठार सिंह,सिन्टू सिंह,सोनू सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे.