लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय राजेन्द्र चौक पर शुक्रवार को एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया.जहां युगपुरूष,आजतशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी को अश्रुपूरित श्रद्धांजली दी गई.कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष दुबे ने किया.मौके पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी के चले जाने से हर एक व्यक्ति शोकाकुल दिखाई पड़ रहा है.ऐसा लग रहा है कि एक युग का अंत हो गया.वहीं उन्होंने बहुमुखी प्रतिभा के धनी व भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के सम्मान में ‘अटल दिवस’ मनाने की मांग सरकार से किया.
मौके पर उपस्थित परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि भारत अपने युगपुरूष को खो चुका है.जिसकी पूर्ति नही हो सकती.वहीं परिषद के विभाग प्रमुख पप्पू पांडे ने कहा कि हिन्दुस्तान के विकास का स्वप्न देखने वाले और भारत को परमाणु शक्ति देने वाले आजतशत्रु के निधन से पूरा भारत आहत है.जबकि परिषद के अंकित कुमार ने कहा कि सच्चे अटल अविचल भारत मां के पुत्र के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है और यह जख्म कभी भरने वाला नही है.वहीं नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार एवं नगर सह मंत्री राजू कुमार ने खुद को निःशब्द बताया.मौके पर बाबूलाल शौर्य,पप्पू पाण्डेय, सुमित शौर्य, रमण कुमार, राहुल कुमार ,चंदन सहित परिषद के दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Check Also
अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक
अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक