अनंत यात्रा पर अटल,भाजयुमो ने दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा देश को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया.इस क्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शहर के राजेंद्र चौक पर किया गया.मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवंगत नेता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया.
वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे,लेकिन उनकी प्रेरणा व उनका मार्गदर्शन हर भारतीय व भाजपा कार्यकर्ताओं को हमेशा मिलता रहेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.आज हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे.जिन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक पल राष्ट्र को समर्पित कर दिया. उनका जाना एक युग का अंत है.लेकिन उनकी कहीं गई बातें “मौत की उमर क्या है,दो पल भी नहीं…ज़िन्दगी सिलसिला,आज कल की नहीं…मैं जी भर जिया,मैं मन से मरूं… लौटकर आऊँगा,कूच से क्यों डरूं” हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे.
मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नवीन पासवान, भाजयुमो जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया संयोजक सुमित सिन्हा,भाजयुमो नेता अविनाश चौधरी, भाजयुमो कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मंडल अध्यक्ष राज कुमार, किरण कुमार, प्रह्लाद कुमार, संजीव कुमार, विनोद पोद्दार, श्रवन पासवान, विक्रम कुमार, अजय कुमार, बलराम कुमार, सुमित कुमार, मनीष दुबे, राजू ठाकुर आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अटल जी को नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform