कन्हैया गुमशुदगी कांड : एसपी ने किया मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सस्पेंड
लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी सुधीर सिंह के पुत्र कन्हैया उर्फ रणवीर कुमार के गुमशुदगी मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा बरती गई लापरवाही पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.उल्लेखनीय है कि ई-रिक्शा चालक कन्हैया 8 अगस्त से ई-रिक्शा सहित लापता हो गया था.जिस संदर्भ में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 540/18 दिनांक 9 अगस्त को दर्ज किया गया था.जबकि गुमशुदा के परिजन द्वारा पुलिस पर शुरूआत में मामले को गंभीरता से नहीं लेने व प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल का आरोप लगाया जा रहा था.दूसरी तरफ लापता कन्हैया के सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर उनके भाई अनशनरत थे.जबकि ई-रिक्शा चालकों के द्वारा भी लगातार आंदोलन की जा रही थी.मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच का आदेश दिया गया था और सदर अंचल निरीक्षक के प्रारंभिक जांच के आधार पर एसपी के द्वारा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया.वहीं कहा गया है कि थानाध्यक्ष के लापरवाही के कारण विगत दो दिनों से शहर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी और साथ ही उनके द्वारा बरती गई कर्त्तव्यहीनता व लापरवाही से पुलिस की छवि भी धूमिल हुई है.दूसरी तरफ कन्हैया का ई-रिक्शा बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से बुधवार को लावारिस हालत में बरामद किया गया.जबकि उसी दिन उसी थाना क्षेत्र में एक लावारिस शव के मिलने की भी सूचना मिली.लेकिन शव की हालत ऐसी थी कि उसकी पहचान मुश्किल हो गई.बहरहाल उसकी कंकाल को डीएनए टेस्ट को भेजे जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.