Breaking News

जदयू की आभार यात्रा 25 जून को : बबलू मंडल

लाइव खगड़िया : “बिहार में जातीय जनगणना के फैसले को लेकर आम लोगों में उत्साह है और जदयू ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने का निर्णय लिया है. इसके लिए जदयू ने 25 जून को राज्य के सभी जिला में आभार या़त्रा निकालेगी”. यह बातें जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने पार्टी के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में गुरूवार को आयोजित बैठक में कहीं. बताया जाता है कि बैठक का आयोजन 25 जून को प्रस्तावित आभार यात्रा को जिले में सफल बनाने के मद्देनजर किया गया. इस अवसर पर जदयू के जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधान पार्षद् भूमिपाल राय मौजूद थे और उनका स्वागत कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर किया.

मौके पर संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जातीय जनगणना कराने का जो फैसला एक ऐतिहासिक कदम है. जिसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाना गौरव की बात है. साथ ही उन्होंने 25 जून को प्रस्तावित आभार यात्रा को जदयू कार्यकर्ता तथा महात्मा ज्योतिवा फूले समता परिषद् के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर सफल बनाने की अपील किया.

वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में न्याय के साथ विकास की गति तेज है और उनके द्वारा लिया गया जातीय जनगणना कराने के ऐतिहासिक फैसला से बिहार के आम-आवाम काफी उत्साहित हैं. ऐसे में सीएम के इस युगांतरकारी फैसले के लिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने हेतु प्रस्तावित 25 जून को पूर्वाह्न 9 बजे से कचहरी रोड स्थित जदयू के जिला कार्यालय से जदयू एवं समता परिषद् के नेताओं व कार्यकर्ताओं का काफिला ओवरब्रिज पार कर स्टेशन रोड, मील रोड, मेन रोड, थाना रोड होते हुए राजेन्द्र चौक पहुंचेंगे और वहीं एक सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता, अलौली विधान सभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी साधना देवी सहित पार्टी प्रकोष्ठ सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया. जबकि
युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल ने कहा कि आभार यात्रा में युवा कार्यकर्ताओं की बेहतर भूमिका रहेगी.

बैठक में जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी, दीपक कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सुनित कुमार चौधरी, पंकज पटेल, सुनील कुमार मुखिया, राजू फोगला, चन्दन कुमारी, संजय सिंह, महात्मा ज्योतिवा फूले समता परिषद् के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, संदीप केडिया, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, सुवोध यादव, अमित कुमार मन्टू, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राज, पंकज चौधरी, कमल पटेल, रविश अन्ना, किरणदेव कुमार करण, वकिल सिंह, कमल किशोर पटेल, विनय सिंह रोशन, अभिषेक मौर्य, दीपक यादव, पाण्डव कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!