Breaking News

SP के आश्वासन पर ई-रिक्शा चालकों ने खगड़िया बंद को लिया वापस

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी ई-रिक्शा चालक कन्हैया की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर उनके भाई कृष्णा व एक अन्य ई-रिक्शा चालक सुधीर चौधरी का अनशन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.बताया जाता है कि कृष्णा बीते बुधवार से ही ई-रिक्शा सहित गायब है.जबकि उनके गुमशुदगी का मामला शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया.समाहरणालय सभा स्थल पर बैठे अनशनकारियों का कहना था कि मामले को पुलिस ने आरंभ में गंभीरता से नहीं लिया.

IMG 20180814 WA0002
अनशनरत कन्हैया के भाई व अन्य

दूसरी तरफ युवा राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव के नेतृत्व में लापता ई-रिक्शा चालक की बरामदगी की मांग को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को समाहरणालय के समीप घंटों सड़क जाम कर दिया.इस क्रम में सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.

IMG 20180814 WA0003
प्रदर्शन करते ई-रिक्शा चालक

मौके पर चंदन यादव ने कहा कि लापता कन्हैया की बरामदगी तक आंदोलन जारी रहेगा.साथ ही मामले को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला.जिसके उपरांत चंदन यादव ने बताया कि एसपी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि डॉग स्वायड से मामले की जांच कराई जायेगी.जिसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर बासुकीनाथ को सौंपी गई है.

IMG 20180814 WA0004
चिंता में गुमशुदा कन्हैया का परिवार

दूसरी तरफ राजद नेता चंदन यादव के द्वारा कहा गया है कि एसपी के आश्वासन व आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मंगलवार को घोषित खगड़िया बंद को वापस ले लिया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस बीच कन्हैया की बरामदगी में पुलिस यदि असफल रही तो बंद की नई तारीख घोषित करने के साथ ही आंदोलन को और तेज कर दिया जायेगा.IMG 20180729 WA0009

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!