Breaking News

मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस कर्मी 24 घंटे की हड़ताल पर

लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी (इंटक) के बैनर तले बिहार 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिला इकाई द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया.इस दौरान एम्बुलेंस के चालक एवं ईएमटी 24 घंटे के हड़ताल पर हैं.उल्लेखनीय है कि संघ की विभिन्न मांगों में कर्मियों की ड्यूटी 12 घंटे से कम कर 8 घंटे करना,कर्मियों के नियुक्ति पत्र व वेतन विवरणी पर्ची देना,सप्ताहिक एवं पर्व व त्योहारों में अवकाश देने और अवकाश में सेवा देने पर अतिरिक्त वेतन देने जैसी मांग शामिल था.वहीं विगत 8 माह से वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि व कर्मचारी राज्य बीमा मद में कटे राशि का संबंधित कोष में जमा नहीं होने पर भी विरोध व्यक्त किया गया.मामले में संघ के नेताओं का आरोप था कि इन पैसों के लिए कर्मी मोहताज बने हुए हैं.IMG 20180812 WA0003साथ ही नई दिल्ली के जैन विडियो ऑन व्हील्स लिमिटेड के द्वारा कर्मियों को अगस्त 2013 से फरवरी 2014 तक का वेतन भुगतान नहीं दिए जाने पर बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्थिति स्पष्ट करने की मांग भी शामिल था.मौके पर 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पटेल,विकाश कुमार रंजन,राजू कुमार,राजीव कुमार,पंकज पासवान, अजय कुमार सुमन,पंकज कुमार,अजय कुमार,निरज कुमार,टिंकू कुमार,रंजीत कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.IMG 20180729 WA0009

यह भी पढें :आंखों से दिव्यांग रही पुनम को संगीत ने दिया नई रोशनी

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!