लाइव खगड़िया : समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की 112वीं जयंती पर बुधवार को जदयू के जिला कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने की. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारधारा पर चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने वाले समाजवादियों एवं शहीदों को सम्मान देने में नीतीश कुमार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और इन महापुरूषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उनकी याद में जयंती एवं शहीद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. ताकि बिहार की संस्कृति और सभ्यता के साथ महापुरुषों का नाम सदियों तक चलता रहे.
मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह, जदयू नेता अमित कुमार पप्पू, रामबिलास महतो, मो साहेब उद्दीन, अनुज कुमार शर्मा, अमर कुमार, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, नीतीश आर्यन आदि उपस्थित थे.