संदीप केडिया ने छोड़ी दावेदारी, शुरू हुई मीना गुप्ता खंडेलिया की तैयारी
लाइव खगड़िया : नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक हलचल तेज है. इस क्रम में नगर परिषद सभापति चुनाव को लेकर भी कई चर्चित चेहरे अपना-अपना दावा ठोकते हुए चुनावी मैदान में उतरने की बातें कहते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही कुछ नामों में एक नाम संदीप केडिया का भी सामने आया था. लेकिन चुनाव की घोषणा के पूर्व ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया है और अब वे नगर सभापति पद के संभावित उम्मीदवार मीना गुप्ता खंडेलिया के समर्थन में सामने आ गए हैं.
माना जा सकता है कि नगर सभापति पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक जोड़-तोड़ का सिलसिला शुरू हो चुका है. संदीप केडिया जदयू से नाता रखते हैं. जबकि निवर्तमान वार्ड पार्षद मीना गुप्ता खंडेलिया भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया की धर्मपत्नी हैं. विगत नगर परिषद चुनाव के दौरान भी मीना गुप्ता खंडेलिया के नाम की चर्चाएं नगर सभापति पद के लिए था. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी. हलांकि वे वार्ड पार्षद के तौर पर चुन ली गई थी. गौरतलब है कि पहले नगर सभापति का चुनाव वार्ड पार्षदों के द्वारा किया जाता था और इसमें संख्या बल की बड़ी भूमिका होती थी. लेकिन अब नगर सभापति का चयन आमजनों के मत से होना है.