Breaking News

लापता ई-रिक्शा चालक की बरामदगी नहीं होने पर चंदन का आंदोलन का ऐलान

लाइव खगड़िया : युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए लापता युवक कन्हैया कुमार उर्फ रणवीर कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग जिला पुलिस प्रशासन से करते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर युवक की बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के साथ चरणबद्ध आंदोलन करने को वो बाध्य हो जायेंगे.वहीं बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी लापता युवक बीते बुधवार को ही ई-रिक्शा लेकर निकला था और ई-रिक्शा सहित गायब हो गया.साथ ही उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालकों के साथ रिक्शा छिनतई की कई घटना पूर्व में भी घटित हो चुकी है.लेकिन जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.ऐसी परिस्थिति में जनआंदोलन को ही उन्होंने मात्र एक रास्ता बताते हुए सवालिय लहजे में कहा कि यदि किसी रसूकदार का बेटा गायब हो जाता तो भी क्या पुलिस यूं हाथ पर रखकर बैठी रहती ? मौके पर राजी पासवान,सुधीर चौधरी,सोहन यादव,राकेश पासवान, रितेश कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को लापता युवक के पिता सुधीर सिंह के द्वारा मुफस्सिल थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.बताया जाता है कि इसके उपरांत पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

यह भी पढें : पूर्व मुखिया हत्याकांड : SIT के हाथ लगे कुछ महत्वपूर्ण CCTV फुटेज

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!