नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
लाइव खगड़िया : नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक बैठक शुक्रवार को नगर सभापति कक्ष में सभापति सीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.मौके पर अन्यान्य के प्रस्ताव संख्या सात एवं पन्द्रह को छोड़कर संपुष्ट किया गया.वहीं आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी निगरानी में पूरे शहर की सफाई का निर्देश दिया गया.साथ ही इस अवसर पर मुख्य समारोह आयोजन स्थल जेएनकेटी स्टेडियम की विशेष रूप से सफाई की बातें कही गई.वहीं अन्यान्य में सफाई कार्य में लगे सभी ट्रैक्टर एवं टैम्पू की मरम्मति कराने का भी निर्देश दिया गया.
दूसरी तरफ सदर अस्पताल अधीक्षक मीरा सिंह के अनुरोध पर सदर अस्पताल को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए गेट न०-02 से ओपीडी तक पीसीसी सड़क निर्माण,अस्पताल परिसर में मिट्टी भराई, मिनीपार्क निर्माण,अस्पताल में आए परिजनों के लिए साईकिल, मोटर साईकिल एवं चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग निर्माण,समुचित रोशनी के लिए दो हाईमास्ट लाईट का एवं डस्टबीन के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई.मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि अविलंब इन सारी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करें.ताकि सदर अस्पताल परिसर स्वच्छ एवं सुन्दर बन सके.वहीं नमामि गंगे योजना के तहत नगर परिषद में 87 करोड़ 95 लाख की लागत से दो त्रिटेटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए पटना से आये टीम को एनओसी देने की स्वीकृति दी गई.गौरतलब है कि इस योजना के तहत शहर के गंदे पानी को शुद्ध कर बाहर फेंका जायेगा.मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कुमार, कनीय अभियंता रौशन कुमार,प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार राजीव रंजन एवं संजीव कुमार उपस्थित थे.
यह भी पढें : राजद कार्यकर्ताओं ने लिया केन्द्र व राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform