Breaking News

सैकड़ों बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ के साथ एक की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर शराब व शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच पुलिस ने नशीली दवा के अवैध कारोबारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.इसी कड़ी में बीते माह भी पुलिस गोगरी थाना क्षेत्र से आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ की बड़ी खेप बरामद करने में सफल रही थी.जबकि चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस भी अवैध रूप से संग्रहित किये गये कोडिनयुक्त कफ सिरफ की सैकड़ों बोतलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.IMG 20180807 WA0003मामले पर चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में चन्द्रनगर पावर बिजली ग्रीड के पास से कोडिनयुक्त कफ सिरफ की 280 बोतलें बरामद किया है.मौके से पुलिस ने 25 वर्षीय एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चन्द्रनगर रांको निवासी गुलाब यादव के रूप में हुई है.बहरहाल पुलिस के द्वारा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.IMG 20180729 WA0009

यदि हाल के दिनों में जिले से कोडिनयुक्त कफ सिरफ की बरामदगी पर नजर डालें तो बीते माह 23 तारीख को चौथम थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से 48 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया था.जबकि इसके महज दो दिनों के बाद ही 25 जुलाई को गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के एक दवा दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने कोडिनयुक्त कफ सिरप की 1900 बोतलों को जप्त किया था.जिसके उपरांत एक बार फिर जिले से पुलिस के द्वारा बड़ी संख्या में आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया है.IMG 20180803 WA0002

यह भी पढें :स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना गरीब व प्रतिभावान छात्रों के सपने को दे रही उड़ान : DM

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!