कांवड़ियों की सेवा कर मोइन व आमिर दे रहे आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश
लाइव खगड़िया : सावन माह शुरू होते ही शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है और सड़कों पर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की टोली उमऱ पड़ी है.साथ ही भक्तों की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर भी लगाये गये है.ऐसा ही एक कांवड़िया शिविर जिले के एनएच 31 स्थित होटल शकुन्तला इंटरनेशनल के पास पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी(लो.) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति का डाक बम कांवड़िया शिविर मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर खगड़िया होते हुए सहरसा जिला के बख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम जाने वाले कावड़ियों के लिए लगाया गया है.शिविर के माध्यम से इधर से गुजरने वाले कांवड़ियों का ठंडा पानी,शर्बत,फल आदि से सेवा किया जा रहा है.बताया जाता है कि यह सेवा हर साल सोमवारी के दिन जल भरकर मटेश्वर धाम जा रहे कावड़ियों को दिया जाता रहा है.सावन के प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिया इस मार्ग से मटेश्वर धाम जाते हैं.इसी क्रम में रविवार को भी कांवड़ियों को सेवा प्रदान किया गया.इस दौरान जाप व युवा शक्ति से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कांवड़ियों को सेवा प्रदान कर समाज को आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश दिया.उल्लेखनीय है कि युवा शक्ति के कार्यकर्ता मोहम्मद मोइन व जाप नेता आमिर खान ने भी उतनी ही श्रद्धा व प्रेम से कांवड़ियों को सेवा प्रदान किया जितनी श्रद्धा व प्रेम से अन्य हिन्दू समुदाय के लोग सेवा दे रहे थे.निश्चय ही मोइन व आमिर ने समाज के सामने सामाजिक सौहार्द का एक मिसाल पेश किया है.मौके पर जाप के प्रदेश सचिव दीपक चंद्रवंशी, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, नगर पार्षद रणवीर कुमार,शिवराज यादव,छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,उपाध्यक्ष नंदन कुमार,महासचिव प्रिंस कुमार,जाप अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, कार्यालय प्रभारी सर्वजीत पांडे,किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्रीकांत पौद्दार,पृथ्वी ताँती,रघु यादव,रामदेव यादव,बलुआही निवासी ऋतुराज कुमार सिंह,अनुज सिंह,मुंशी यादव सहित दर्जनों युवा सेवा शिविर में सेवा करते देखे गये.
यह भी पढें : मांगों को लेकर किसान विकास मंच के बैनर तले किसानों का प्रदर्शन