Breaking News
1642335926156

लोग इंग्लिश कमेंटेटर के नाम से बुलाते हैं इन्हें

20211231 091631

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत महद्दीपुर निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर स्व. कुलौ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र शिव बालक सिंह को लोग इंग्लिश कमेंटेटर के नाम पर बुलाते हैं. शिव बालक सिंह फिलहाल होम ट्यूशन कर बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा दे रहे हैं तथा एक दशक से वे आसपास के क्षेत्रों में आयोजित होने वाले किक्रेट टूर्नामेंट में अंग्रेजी में कमेंट्री करते हैं. साथ ही वे अन्य जिले में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट में लोगों को आंखों देखा हाल अंग्रेजी में सुना चुके हैं. बताया जाता है कि उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, बंगला एवं मराठी भाषा पर पकड़ अच्छी है. वे कई बड़े शहरों में आयोजित कार्यक्रम में एंकरिंग की भूमिका निभा चुके हैं.




शिव बालक सिंह ने बताया है कि अंग्रेजी में कमेंट्री करने का उनका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग के बीच किक्रेट खेल के प्रति काफी लगाव पैदा करना है. सार्वजनिक तौर पर किया गया अंग्रेजी कमेंट्री उनके लिए प्रेरणा स्रोत बन जाए तथा वे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना शुरू कर दें. उनका दावा है कि इसका असर भी दिखने लगा है तथा कई युवा अंग्रेजी में कमेंट्री करने का प्रयास भी कर रहे हैं. शिव बालक सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी से स्नातक किए हैं तथा केंद्रीय विद्यालय के छात्र रह चुके हैं.




Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!