Breaking News

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का इसी माह खगड़िया में होगा उद्धाटन

लाइव खगड़िया : “डिजिटल होती इंडिया के बीच अब डाक विभाग भी डिजिटल होने को तैयार है.जिसके लिए अधिकारियों से लेकर डाककर्मियों तक तक कृत संकल्पित हैं.इसी महीने खगड़िया सहित देश के 650 जिलों में इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंकों का उद्घाटन भी होने वाला है.“उक्त बातें पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.अरविन्द कुमार वर्मा ने खगड़िया और बेगुसराय जिले के ग्रामीण डाक सेवकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अपने संबोधन में कही.वहीं उन्होंने कहा कि डाक बाबू अब डिजिटल मैन बनें और ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए सेवा प्रदान करें. इससे एक ओर ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और दूसरी ओर विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी.मौके पर उन्होंने पत्र लेखन आन्दोलन से भी जुड़ने की अपील किया.वहीं खगड़िया पश्चिमी के डाक निरीक्षक अमित कुमार ने नवीनतम तकनीक की जानकारी देते हुए विभाग द्वारा हर नई तकनीकों का इस्तेमाल कर लोगों को लाभान्वित किये जाने पर विशेष बल दिया.साथ ही उन्होंने विभागीय नियम से संबंधित जानकारी भी दी.जबकि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के ब्रांच मैनेजर लाल सिंह त्यागी ने पोस्टल बैंक के बैंकिंग प्रणाली संबंधित जानकारी विस्तार से दिया.वहीं ग्राम स्वराज अभियान के तहत उजाला स्कीम के बारे इइसीएल पटना के प्रतिनिधि ई. श्रीधर नागर ने ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 60 रूपये में नौ वाट की एलईडी बल्ब की बिक्री योजना में तेजी लाने पर बल देते हुए कम्प्यूटराइज रसीद जारी करने संबंधित जानकरी दिया.मौके पर ग्रामीण डाक सेवकों में रिंकू कुमारी,ललन शर्मा, श्वेता कुमारी, मंजू देवी, संजय कुमार, सुनील सरकार, राम विनय यादव, रामाशीष प्रसाद सिंह, अमरजीत महतो, चन्द्रशेखर कुशवाहा, मधुसूदन प्रसाद, बिन्देशरी यादव, बिनोद कुमार सहित बिपिन कुमार, उपेन्द्र साह व मुनी लाल साह आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : खगड़िया निवासी IPS राजतिलक रौशन महाराष्ट्र पुलिस को पहुंचा रहे नित्य नये मुकाम पर

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!