लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के एम. जी. मार्ग स्थित के. एन. क्लब में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जजर्र सड़क और बलुआही गांधी पार्क से सूर्य मंदिर होते हुए बखरी बस स्टैंड तक बाईपास के निर्माण को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी और संचालन चंद्रशेखर कुमार ने किया.
मौके पर मौजूद सभी पार्षदों एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा 04 जनवरी को स्टेशन रोड और बाईपास सड़क निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. वहीं कहा गया कि यदि मामले पर दो – तीन दिनों के कोई पहल नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस क्रम में धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल, घेराव और आमरण अनशन किया जायेगा.वहीं कार्यक्रम संयोजक के रूप में नगर पार्षद रणवीर कुमार को मनोनीत किया गया.
बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर पार्षद पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, विजय यादव, अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, दीपक चंद्रवंशी, रूपा कुमारी, रिंकी देवी, लूसी खातून, कमली देवी, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, रुस्तम अली, जावेद अली, रविशचंद्र, समाजसेवी राजेश कुमार रंजन, धर्मवीर कुमार जयसवाल, मो नसीम उर्फ लंबू, आमिर खान, विक्की आर्य, जयकुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform






