Breaking News
IMG 20220103 WA0128

जर्जर स्टेशन रोड व बाईपास सड़क निर्माण को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन

20211231 091631

IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के एम. जी. मार्ग स्थित के. एन. क्लब में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जजर्र सड़क और बलुआही गांधी पार्क से सूर्य मंदिर होते हुए बखरी बस स्टैंड तक बाईपास के निर्माण को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी और संचालन चंद्रशेखर कुमार ने किया.




मौके पर मौजूद सभी पार्षदों एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा 04 जनवरी को स्टेशन रोड और बाईपास सड़क निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. वहीं कहा गया कि यदि मामले पर दो – तीन दिनों के कोई पहल नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस क्रम में धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल, घेराव और आमरण अनशन किया जायेगा.वहीं कार्यक्रम संयोजक के रूप में नगर पार्षद रणवीर कुमार को मनोनीत किया गया.

20211231 203942

20211231 085926

20211226 194126

20211226 204754

बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर पार्षद पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, विजय यादव, अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, दीपक चंद्रवंशी, रूपा कुमारी, रिंकी देवी, लूसी खातून, कमली देवी, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, रुस्तम अली, जावेद अली, रविशचंद्र, समाजसेवी राजेश कुमार रंजन, धर्मवीर कुमार जयसवाल, मो नसीम उर्फ लंबू, आमिर खान, विक्की आर्य, जयकुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.




Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!