राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मनाई गई सावित्रीबाई फुले की जयंती
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में सोमवार को भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई. समारोह का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, डीएलएड के विभागाध्यक्ष प्रो. बिंद बहादुर कुशवाहा एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने कहा कि जब हमारा भारत जातियों के बंधन एवं रूढ़िवादी परंपरा से जकड़ा हुआ था, उस समय ज्योतिबा फुले ने सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर अपने समाज की महिलाओं के लिए प्रथम स्कूल प्रारंभ किया. ऐसे में आज महिलाएं आसमान से बात कर रही हैं, यह उन्हीं लोगों के संघर्षों के कारण संभव हो पाया है.
मौके पर छात्र अध्यापक नीतीश कुमार, कोमल कुमारी पायल कुमारी, रविकांत आदि ने सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रो अजय यादव, प्रो अनुराधा कुमारी, प्रोफेसर भारती कुमारी, प्रो सुरेंद्र कुमार यादव, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो डॉ इंद्रजीत कुमार, प्रो हरीश किशोर ठाकुर आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.