Breaking News
IMG 20211210 WA0018
नए चेहरे को मिला मौका

10वें चरण में बही बदलाव की बयार, 13 मुखिया गवां बैठे अपनी कुर्सी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के 10वें चरण में जिले के चौथम प्रखंड के 13 पंचायतों में मतदान हुआ था. जबकि शुक्रवार को बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के मतगणना का कार्य शुरू हुआ. मिल रही जानकारी के अनुसामतगणना का परिणाम चौकाने वाला रहा है और पंचायतों मेंबदलाव की बयार दिखी है. आलम यह रहा है कि प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के निवर्तमान मुखिया को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है. हालात ऐसे भी बने कि कई निवर्तमान मुखिया तिहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं.

IMG 20211109 WA0005

मिली जानकारी के मुताबिक बुच्चा पंचायत के मो आजमउद्दीन मुखिया बने हैं. उन्होंने पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह को 36 मतों हराया है. मो आजम उद्दीन को 660 मत मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उपेंद्र सिंह को 624 मत प्राप्त हुआ है. निवर्तमान मुखिया के पुत्र राज कुमार चौधरी को 402 मत मिला है. इसी तरह से सरसवा पंचायत में एक कड़े मुकाबले में मो मोजाहिद ने निवर्तमान मुखिया नुतन देवी को 24 मतों से हराकर मुखिया की कुर्सी पर कब्जा किया है. मो मोजाहिद को 976 मत मिल हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वि नूतन देवी को 952 मत प्राप्त हुआ है. जबकि तीसरे स्थान पर रहे ललन कुमार को 842 मत मिला है. ठूठी मोहनपुर पंचायत में मुखिया पद पर प्रीति कुमारी ने बबीता देवी को 705 मतों के अंतर से हरा दिया है. प्रीति कुमारी को 1869 मत प्राप्त हुआ है. जबकि बबिता देवी को 1164 मत मिले हैं. जबकि निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी को 1055 मतों से संतोष करना पड़ा है.




वहीं रोहियार पंचायक से भुजंगी यादव मुखिया बने हैं. उन्होंने अमृता सिंह को 407 मतों से हराया है. भुजंगी यादव को 1330 मत मिले है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वि अमृता सिंह को 923 मत प्राप्त हुआ है. निवर्तमान मुखिया बिजेंद्र यादव दसवें स्थान पर रहे हैं और उन्हें मात्र 100 मत मिला है. हरदिया पंचायत से विश्वनाथ रजक ने मुखिया पद से बाजी मारी है. विश्वनाथ रजक को 1212 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वि पूसो सदा को 760 मत मिला. जबकि निवर्तमान मुखिया गजेंद्र शर्मा मात्र 73 मत ही प्राप्त कर सके हैं.

धुतौली पंचायत से रिकॉर्ड मतों से पार्वती कुमारी मुखिया बनी है. उन्हें 4031 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वि रूपक कुमारी ने 1607 मत हासिल किया है. वहीं यहां के निवर्तमान मुखिया तीसरे स्थान पर रहे हैं. इसी तरह नीरपुर पंचायत से प्रिंस कुमार मुखिया बने हैं. उन्होंने नीरज कुमार को 12 सौ मतों से हराया है. निवर्तमान मुखिया संजय कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे. तेलौंछ पंचायत में कड़े मुकाबले की बीच दिव्या कुमारी मुखिया की कुर्सी हासिल की है. जबकि पिपरा पंचायत से रीना देवी ने निवर्तमान मुखिया मनीषा देवी को भारी मतों के अंतर से हराकर मुखिया पद पर कब्जा जमाया है. चौथम पंचायत से मुखिया पद से पूर्व प्रखंड प्रमुख पुनिता देवी ने बाजी मारी है. उन्होंने कंचन सिंह को हराया है. इसी तरह से पश्चिमी बौरने पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व उप प्रमुख सोनी देवी विजयी रहीं हैं. उन्होंने निवर्तमान मुखिया राधा देवी को हराया है. मध्य बौरने पंचायत से शशि भूषण कुमार ने मुखिया पद से बाजी मारी है. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सकलदेव महतों को हराया है. जबकि निवर्तमान मुखिया पप्पू मार्केंडेय तीसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि पूर्वी बौरने पंचायत से काजल कुमारी मुखिया बनी हैं .

देखें, चौथम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद का परिणाम

IMG 20211210 WA0020

देखें, चौथम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद का परिणाम

IMG 20211210 224100 284

देखें, चौथम प्रखंड के पंचायत समिति पद के परिणाम

IMG 20211210 WA0022

देखें, जिला परिषद सदस्य पद का परिणाम

IMG 20211210 WA0273




Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!