Breaking News

…और खुली रह गई हर आंखें जब तहखाने से निकलने लगी शराब

लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले में शराब व शराब कारोबारियों के विरूद्ध अभियान जारी है.इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस को एक बार फिर शराब के अवैध धंधे में शामिल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी में सफलता मिली है.साथ ही उसकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद किया है.मामले का दिलचस्प पहलू यह भी रहा कि शराब की बोतलों को करोबारी द्वारा कुछ यूं छिपाकर रखा गया था कि एकबारगी तो उसपर सहजता से विश्वास भी करना मुश्किल था.लेकिन पुलिस ने ‘तू डाल-डाल तो मैं पात-पात’ वाली कहानी चरितार्थ कर दी.दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राज कुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजू चौधरी को गिरफ्तार किया गया.पुलिस को उसके शराब के धंधे में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी.राजू की गिरफ्तारी के उपरांत उनकी निशानादेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहसौरी गांव के एक बगीचे में बनाये गये तहखाने से टीम ने विदेशी शराब की कुल 204 बोतलें बरामद किया.बरामद की गई शराब रॉयल स्टेग व रॉयल चैलेंज ब्रांड की बताई जाती है.जिसमें 750 एलएल पैक की 88 बोतल,375 एमएल पैक की 80 बोतल एवं 180 एमएल पैक की 46 बोतलें शामिल थी.मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये राजू चौधरी भी मेहसौरी गांव के ही निवासी है.जिन्हें पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.दूसरी तरफ एएसपी (अभियान) राज कुमार राज ने बताया है कि जिले में शराब व शराब कारोबारियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के इसी मामले में ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड निवासी निलेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढें : जदयू के बैनर-पोस्टर से पटा शहर,पोस्टर पर चर्चाएं तेज,कुछ फट भी गया

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!