Breaking News

जदयू के बैनर-पोस्टर से पटा शहर,पोस्टर पर चर्चाएं तेज,कुछ फट भी गया

लाइव खगड़िया : जनता दल (यू.) का जिला अतिपिछड़ा सम्मेलन एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आर.सी.पी.सिंह का रोड शो कार्यक्रम शनिवार को होना है.इस बीच शुक्रवार को जिले का विभिन्न मार्ग तोरणद्वार व बैनर-पोस्टर से पट गया.निश्चय ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का जिले में कार्यक्रम है तो पार्टी के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के साथ अपने नेता के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है.स्थानीय नेताओं की मानें तो कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है.दूसरी तरफ कार्यक्रम के मद्देनजर सोशल साइट पर तैरती पोस्टर एवं विभिन्न मार्गों में स्थानीय नेताओं के द्वारा लगाये गये तोरणद्वार व बैनर-पोस्टर की तस्वीरों पर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी है.चर्चाओं पर यदि चर्चा करें तो चर्चाएं जदयू नेताओं के द्वारा लगाये गए अपने-अपने बैनर-पोस्टर में पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे कुछ स्थानीय नेताओं की तस्वीरों को छोड़े जाने पर है.वहीं उसका अपने-अपने हिसाब से मतलब भी निकाला जाने लगा है.दूसरी तरफ शुक्रवार को मौसम की बेरूखी भी जदयू कार्यकर्ताओं के हौसले को ठंडा नहीं कर सकी और बारिशों के बीच भी कार्यक्रम की तैयारियों के संग बैनर-पोस्टर से शहर को सजाये जाने का सिलसिला चलता रहा.लेकिन दिन ढलते ही कुछ नेताओं के दिन-भर की मेहनत बरसात की पानी के साथ बह जाने की खबरें भी आने लगी.दरअसल जदयू के कुछ नेताओं के द्वारा सम्मेलन को लेकर लगाये गये कुछ पोस्टर को कार्यक्रम के पूर्व ही अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा नोच दिये जाने का आरोप लगाये जाने का मामला भी सामने आने लगा.जबकि मामले पर कुछ लोगों के द्वारा इसे हवा व बारिश में उड़ने व फटने की चर्चाएं भी सुनी-सुनाई गई.बहरहाल मामला चाहे जो भी रहा हो लेकिन कार्यक्रम को लेकर लगाये पोस्टर-बैनर पर फिलहाल चर्चाएं तेज है.

यह भी पढें : शैक्षणिक माहौल तैयार कराने के मद्देनजर मानसी प्रखंड प्रमुख मिले डीएम से

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!