परबत्ता में गंगा की उपधारा में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गांव के पूर्वी छोड़ पर शुक्रवार को गंगा की उपधारा में डूबने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई.मृतक भरसो पंचायत के सलारपुर गांव के कुशवाहा टोला निवासी सुभाष सिंह का पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है.घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से खोज निकाला गया.जिसके बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह उर्फ मोदी,सीओ चन्द्रशेखर सिंह,पंचायत समिति ब्रजेश कुमार,विजय यादव,ललन कुमार पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे.वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश्वर दास के द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग रखी गई.बताया जाता है कि सीओ के द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही गई है.जबकि परबत्ता थाना की पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल दिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार सलारपुर गांव से सटे गंगा की उपधारा का पानी गुरुवार से ही तेजी से फैल रहा था.वहीं मृतक नदी की उपधारा में स्नान कर रहा था.इसी क्रम में उसका पैर फिसलने से वो नदी के गहरे पानी में समा गया.बताया जाता है कि सलारपुर,भरसो,लगार,अगुवानी की उपधारा में प्रत्येक वर्ष गंगा नदी का जलस्तर बढने से पानी का फैलाव हो जाया करता है और नदी की उभनती धार में हर साल कोई ना कोई अप्रिय घटना घट ही जाती है.स्थानीय लोग बताते हैं कि ऐसे समय में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.साथ ही अनहोनी के नहीं टलने की बातें भी कही जाती है.बहरहाल घटना के बाद मृतक के परिजनों की चित्कार से वहां मौजूद हर की आंखें नम देखी गई.
यह भी पढें : शैक्षणिक माहौल तैयार कराने के मद्देनजर मानसी प्रखंड प्रमुख मिले डीएम से