Breaking News

खगड़िया : छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से दो की मौत

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के महेशखूंट व अलौली थाना क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर घाट की सफाई करने गए दो लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला निवासी रजनीश कुमार शर्मा का 11 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बुधवार को छठ पूजा को लेकर परिजनों के साथ छठ घाट की सफाई करने गया था. इस दौरान पिसलने से वो गहरे पानी में चला गया और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-ऱोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतल भेज दिया .

दूसरी तरफ अलौली थाना क्षेत्र में भी छठ घाट की सफाई करने गए एक युवक की डूबने से मौत की खबर है. बताया जाता है कि युवक ब्लॉक चौक के निकट छोटी बागमती नदी में छठ घाट की सफाई कर रहा था. इसी दौरान वो नदी में डूब गया. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर के सहयोग से युवक के शव को नदी से निकाला गया और उसे आनन-फानन में अलौली अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अलौली निवासी भूषण यादव का पुत्र 19 वर्षीय राजीव कुमार बताया जाता है. छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के दिन अपने बेटे को खोने से मृतक की मां सुनैना देवी के विलाप से वहां मौजूद हर की आंखें नम थी. 

इधर घटना पर फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि संगठन के द्वारा दशहरा के पूर्व ही आंदोलन के माध्यम से दलदल व कटाव ग्रस्त घाटों पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के मुद्दे को उठाया गया था. उन्होंने कहा है कि बावजूद इसके प्रशासन ने मामले पर पहल नहीं की और अब एक बड़ी घटना सामने आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की मां सुनैना देवी को चार लाख रूपये का चेक मुआवजे के तौर पर सौंप दिया है.


Check Also

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!