देसी शराब बनाने की भट्ठियों को किया गया नष्ट
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला पुलिस ने अवैध शराब व तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस चोरी-छिपे बनाए जा रहे शराब भट्ठियों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है. इस क्रम में सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे अर्द्धनिर्मित शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त किया.
उधर जिले के अलौली, मानसी, गंगौर और बहादुरपुर थाना क्षेत्र में भी कई स्थलों पर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित कच्ची शराब को विनष्ट किया गया. शराब के संबंध में सूचना पुष्ट होने पर थानों में कांड दर्ज कराकर शराब के अवैध धंधे में संलिप्त कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई हैं.
उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा भी शराब के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि अवैध शराब या भट्टी के बारे में सूचना स्थानीय लोग भी थाना को दे सकते हैं. गौरतलब है कि शराब भट्ठियों और अवैध शराब की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विभिन्न थानों में चौकीदारों की परेड कराई गई थी. ताकि भट्ठियों और अवैध शराब के बारे में सूचना संकलन करते हुए तत्काल कार्रवाई की जा सके. वहीं चौकीदारों को निर्देशित किया गया था कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाने को सूचित किया जाए. मिली जानकारी के अनुसार चौकीदारों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गई है.अवैध शराब की बरामदगी हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है.