Breaking News
IMG 20210923 001400

चौथम में अबतक 1501 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम में दसमें चरण में मतदान होना है और यहां विभिन्न पदों के लिए नामांकन का कार्य जारी है. शनिवार तक चौथम में विभिन्न पदों के लिए कुल 1501 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके हैं. हालांकि सोमवार को नामांकन का अंतिम तिथि है.

बता दें कि चौथम प्रखंड में 13-13 मुखिया व सरपंच के पद है. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 18 पद पर चुनाव होना है. दूसरी ओर 176-176 वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए चुनाव होना है. 13 मुखिया पद के लिए शनिवार तक 115 अभ्यर्थी अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके हैं. जिसमें 59 पुरुष उम्मीदवार एवं 56 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा सरपंच पद से 68 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जिसमें पुरूष उम्मीदवार 30 एवं महिला उम्मीदवार 38 हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 123 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जिसमें 71 महिला उम्मीदवार एवं 52 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं.

दूसरी ओर वार्ड सदस्य पद से अबतक 856 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 496 एवं पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 360 है. जबकि पंच पद के लिए अबतक 339 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जिसमें 214 महिला उम्मीदवार बताया जा रहा है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!