Breaking News
IMG 20210917 WA0379

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा एवं समर्पण अभियान आरंभ



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवतरण दिवस को सेवा और समर्पण कार्यक्रम के माध्यम से मनाने का निश्चय किया है. यह जानकारी देते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने बताया है कि बिहार के अन्य जिलों की तरह ही खगड़िया में भी भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर तबके तक पीएम मोदी के सदकार्यो का संदेश देते हुए सेवाभाव से काम करेगी. उन्होंने कहा हे कि युगपुरुष नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने का इससे अच्छा कोई प्रकल्प नही हो सकता.

IMG 20210829 225712 733

IMG 20210812 WA0006

भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने बताया है कि बिहार भाजपा से कार्यक्रम प्रभारी विधायक संजय सरावगी और सह प्रभारी राजेश वर्मा के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम आगामी 20 दिनों तक चलेगा और इसी क्रम में शुक्रवार को खगड़िया में पंचमुखी हनुमान मंदिर में 71 किलो लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर पीएम मोदी के दीर्घायु होने की प्रार्थना भाजपा कार्यकर्ताओ ने की है. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा कृत कार्यों की प्रदर्शनी भी सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदर्शित की गई है. जबकि सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण महिला मोर्चा के नेतृत्व में किया गया है.

वहीं संजय खंडेलिया ने बताया कि इसी तरह का कार्यक्रम लगातार भाजपा के विभिन्न मंच-मोर्चा के नेतृत्व में जिले भर में चलचा रहेगा. इस क्रम में 27 सितंबर को जिलेभर में विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुको के बीच थैला वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. बताया जाता है कि इस थैले का लोकार्पण विगत दिनों केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से किया था.

IMG 20210812 WA0005

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!