Breaking News
IMG 20210915 WA0431

ईवीएम सीलिंग हेतु मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

IMG 20210829 225712 733

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के मद्देनजर ईवीएम सीलिंग का प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया. वहीं मास्टर ट्रेनरों को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कार्य में पूरी तरह से पारंगत होने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान कहीं भी ईवीएम को लेकर बाधा ना उत्पन्न हो. साथ ही मास्टर ट्रेनरों को बताया गया कि उनकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड स्तर पर फेजवार की जाएगी. मौके पर ट्रेनरों को ईवीएम संचालन और इसे तैयार करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. बताया जाता है कि इनकी प्रतिनियुक्ति मतदान के दिन क्लस्टर स्तर पर भी की जाएगी.
ईवीएम सीलिंग संबंधी प्रशिक्षण ईवीएम कोषांग के द्वारा आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, नोडल पदाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी मो शफीक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर आदि मौजूद थे.

IMG 20210812 WA0006

IMG 20210812 WA0005

उधर जिलाधिकारी ने बाजार समिति प्रांगण में बन रहे काउंटिंग हॉल, वज्रगृह एवं ईवीएम रिसिविंग सेंटर का मुआयना किया. जिलाधिकारी ने काउंटिंग हॉल को शीघ्र तैयार कर हस्तगत कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंता को दिया. डीएम ने ईवीएम रिसिविंग सेंटर के निर्माण का भी जायजा लिया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम रिसिविंग सेंटर में एक मुख्य काउंटर के साथ पांच सब काउंटर भी बनाए जाने हैं, ताकि ईवीएम या मतपेटिका को रखने में कठिनाई ना हो और ये आपस में नहीं मिले. मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद नवाजिश अख्तर आदि मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!