Breaking News

जाप का रेल मंत्रालय को 36 घंटे का अल्टीमेटम,अन्यथा 1 को रेल चक्का जाम

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को जाप,युवा शक्ति,जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ,जन अधिकार छात्र परिषद, सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजित किया गया.मौके पर जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रेलवे की परीक्षा में रेल मंत्रालय की संवेदनहीन रवैये के खिलाफ 1 अगस्त को आहूत राज्यव्यापी रेल चक्का जाम कार्यक्रम की सफलता की रूप-रेखा तैयार की गई.बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह एवं संचालन जन अधिकार दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष किशोर दास ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजग की सरकार एक तरफ एक करोड़ बेरोजगार छात्र-युवाओं को रोजगार देने की घोषणा करती है.जबकि दूसरी तरफ यह सरकार छात्र-युवाओं का परीक्षा केन्द्र इतनी दूर कर देती है कि वे रोजगार का अवसर ही ही खो बैठें.ताजा मामला 9 अगस्त को रेलवे विभाग द्वारा आयोजित होने वाले सहायक लोको पायलट ,टेक्नीशियन के प्रतियोगी परीक्षा में सामने आया है.जिसमें परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र गृह राज्य से 1000 से लेकर 2500 किलोमीटर दूर कर दिया गया है.ऐसे में माना जा रहा है अर्थाभाव व विभिन्न अन्य कारणों से बिहार के मुश्किल से 20 से 30 प्रतिशत छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.जो कि ना सिर्फ छात्रों के साथ एक भद्दा मजाक है बल्कि उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़़ किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि विगत 4 वर्षों में केन्द्र की सरकार एक भी फैसला छात्र हित में लेने में असफल रही है.जिससे देश में बेरोजगारी बढती ही जा रही है.वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय ने पारदर्शिता के नाम पर परीक्षार्थियों को हजारों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र तय कर बेरोजगारों के साथ मजाक किया है.जबकि युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू एवं किसान प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी तरुण ठाकुर ने कहा कि रेल मंत्रालय हिंदुस्तान के छात्र-युवाओं के सब्र का इम्तिहान लेना बंद करे.वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि रेल मंत्रालय यदि 36 घंटे के अंदर 9 अगस्त की परीक्षा को स्थगित कर परीक्षा केंद्र की सूची को वापस नहीं लेती है तो 1 अगस्त को बिहार से होकर दूसरे राज्य जाने वाले सभी ट्रेनों का चक्का जाम कर दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे की सभी परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र गृह राज्य में तय करे या फिर रेलवे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए मुफ्त रेल सेवा प्रदान करे.मौके पर उन्होंने बिहार के छात्रों से आह्वान किया कि 1 अगस्त के रेल चक्का जाम में बिहारी छात्र अपने हक के लिए दलगत भावना से उपर उठकर सहयोग करें.मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव व प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जालान, जाप नेता मनोज पासवान, रवि शंकर चौधरी, छात्र जिलाध्यक्ष रोशन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, कार्यालय प्रभारी सर्वजीत पांडे आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें : सम्राट चौधरी को मिला भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!