Breaking News
IMG 20210818 WA0001

बाढ़ पीड़ितों को राहत देने सहित अन्य मांगों को लेकर सीपीआई का प्रदर्शन



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बाढ़ पीड़ितों को राहत देने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को जिले के चौथम प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सीपीआई द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चौथम प्रखंड कार्यालय को घेर लिया तथा मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीआई नेता गणेश्वर प्रसाद ने किया .

IMG 20210812 WA0006IMG 20210812 WA0005

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि वे कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जनहित में उठाये गए मुद्दे का समर्थन करते हैं तथा पदाधिकारी से बात कर समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल किया जायेगा. विधायक ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यूपीए की सरकार में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमत कम थी तो बीजेपी वाले महंगाई कह कर जोरदार आंदोलन करते थे, लेकिन आज जब पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो गया और गैस सिलिंडर की कीमत हजार के पार हो गई है तो उसी दल के नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता जाग चुकी है और पंचायत चुनाव के बाद समस्याओं का समाधान होने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र एवं बिहार की सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में विफल रही है.
सभा को सीपीआई के सहायक जिला मंत्री रविन्द्र यादव, पुनीत मुखिया, प्रथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, महिला नेत्री राधा गुप्ता, नौजवान संघ के जिला सचिव केशव कुमार, सहायक अंचल मंत्री चंद्रदेव शर्मा, चंद्र भूषण सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जोगिंद्र शर्मा, का. मंत्री जोगेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज साह, बल्लू सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

20210814 073456

प्रदर्शन के उपरांत पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर चौथम प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला कुमारी को स्मार पत्र सौंपा. बताया जाता है कि प्रखंड से संबंधित समस्याओं का निदान करने का आश्वासन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिया है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!