6 अगस्त को सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन करेंगे किसान
लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच की एक बैठक रविवार को राजेंद्र सरोवर के समीप स्थित पंचायत भवन में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टूड्डू ने किया के किया.मौके पर किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चाएं की गई.वहीं बताया गया कि किसानों को सोयाबीन का बीज फर्जी कंपनी का दिये जाने की वजह से उनकी फसल बर्बाद हुई है.साथ ही सहकारिता बैंक द्वारा केसीसी लोन वितरण में भी घोटाले की बातें कहीं गई.मौके पर निर्णय लिया गया कि मामले को लेकर किसान उपभोक्ता फोरम तथा जिला लोक शिकायत निवारण विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करायेगी.वहीं बताया गया कि किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने,राजकीय नलकूप ठीक करने,ऋण माफ करने,बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांगों को लेकर आगामी 6 अगस्त को किसानो द्वारा समाहरणालय के समीप सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.मौके पर सूर्यनारायण वर्मा,देवानंद सिंह कुशवाहा, रवि चौरासिया, अशोक यादव, चंदन कुमार, सिकंदर यादव, मुरारी यादव, मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : बड़ा सवाल : क्या इन्हीं व्यवस्थाओं व ऐसी ही सामंजस्यता के साथ बेलदौर बनेगा ODF मुक्त प्रखंड ?