Breaking News

ओवरफ्लो कर छोटी लगार के रिटायर बांध से बहने लगा पानी, हजारों की आबादी प्रभावित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा नदी का जलस्तर बढने से  जिले के परबत्ता प्रंखड के कई पंचायतों में तबाही मच गई है. गोगरी-नारायणपुर बांध से बाहरी इलाके में बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं तथा सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. प्रखंड के नयावास कोरचक्का, विकास नगर भरतखंड, सलारपुर, बिशौनी, छोटी लगार, तेमथा करारी शर्मा टोला, मुस्लिम टोला, अडगल्ला टोला , माधवपुर, मुरादपुर विष्णुपुर, डुमरिया खुर्द आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका.

इधर लगार पंचायत के छोटी लगार स्थित रिटायर बांध के उपर से गुरुवार की सुबह पानी बहने लगा. हलांकि प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा था. लेकिन ओवर फ्लो कर रिटायर बांध से पानी बहने से लगार  पंचायत का वार्ड नंबर 7, 8, 9 पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. जबकि वार्ड नम्बर 6 एवं  5 का आधा हिस्सा पहले ही बाढ से प्रवाहित थे.

ग्रामीणों बताते हैं कि बाढ़ से हजारों की आबादी प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. बाढ़ पीड़ित गोगरी-नारायणपुर बांध तथा नजदीक के विद्यालय में शरण लिए हुए हैं. ग्रामीण गौरव कुमार, संजय कुमार, बम-बम कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज यादव, अनुज यादव, पप्पू यादव, आशीष कुमार, हर्षदेव यादव, मनोज यादव, सच्चिता यादव , रूपेश यादव, सुभाष चन्द्र यादव, बुटा सिंह उर्फ रामविलास कुमार, सुबोध पासवान, गौतम पासवान, जयकांत पासवान, लकन्हैया कुमार, बरूण यादव, गोरेलाल यादव आदि  का कहना है कि रिटायर बांध पर छोटी+बड़ी विभिन्न मद् की योजनाएं चलाई गई. लेकिन बांध की ऊंचाई लगभग उतनी ही रही, जितनी की वर्षों पूर्व रहा था. जिससे आज यहां यह स्थिति आन पड़ी है. दूसरी तरफ एडीएम शत्रुंजय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचन्द्र मंडल, प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह आदि ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!