तैलिक साहु समाज सत्ता में समुचित हिस्सेदारी के लिए कसी कमर
लाइव खगड़िया : तैलिक साहु समाज की एक बैठक शनिवार को शहर के पोस्ट आफिस रोड स्थित सरला सदन में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चून्नू ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिन्टू एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधान पार्षद लालबाबू साहू उपस्थिति थे.वहीं अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस समाज की आबादी 12 करोड़ है.लेकिन इस समाज के सांसद की संख्या महज छह है.ऐसे में माना जा सकता है कि इस समाज को राजनीतिक दलों ने आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी नहीं दी है.साथ ही उन्होंने सत्ता में इस समाज को समुचित हिस्सेदारी दिये जाने पर बल दिया.मौके पर पूर्व विधान पार्षद ने जिले भर में घूम-घूम कर इस समाज को जगाने की बातें कहीं.साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हर जिले से इस समाज का कम से कम एक विधायक विधान सभा नहीं पहुंच जाता तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे.वहीं नितिन कुमार चून्नू ने कहा कि यह समाज एक शांतिप्रिय समाज है और देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है.बावजूद इसके इस समाज का लगातार शोषण किया जा रहा है.जिसके लिए इस समाज से आने वाले विधायक को विधान सभा में आवाज़ उठानी चाहिए.बैठक के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन समाज के संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद गुप्ता ने किया.मौके पर जिला मंत्री प्रेम कुमार यशवन्त,जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार,गौड़ा शक्ति पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ,अलौली प्रखंड अध्यक्ष दिनेश साहू,रूकमिनी साहा,संगठन के सक्रिय सदस्य सुजित कुमार राणा,मनोहर सर्राफ, राकेश कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, गरीब साह,विरू कुमार,बंटी कुमार,संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : ‘मिलकर बनायेंगे स्वच्छ बिहार’ अभियान का अगाज,ODF के लिए 64 पंचायतों को लिया गया गोद