Breaking News

नगर परिषद : आवास निर्माण का 25 लोगों को मिला कार्यादेश




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद खगड़िया के नारायण मंडल सभागार में सबके लिए आवास योजना के तहत नगर सभापति सीता कुमारी ने मंगलवार को 25 लाभुकों को कार्यादेश वितरण किया. मौके परर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के 25 लाभुकों  को कार्यादेश दिया गया है और इसके बाद सभी लाभुक अपने-अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू करेगें. साथ ही उन्होंने बताया कि लाभुकों के खाता में चार किस्तों में दो लाख रुपये भेजा जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के वैसे लाभुक जिनको अभी तक कार्यादेश नहीं मिला है, वे आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा कर अविलंब कार्यादेश प्राप्त कर सकते हैं. 


मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सबके लिए आवास योजना के तहत 416 लाभुकों को कार्यादेश दिया जा चुका है. जिसमें 302 लाभुक को प्रथम क़िस्त, 283 लाभुक को द्वितीय क़िस्त मिला है. जबकि 158 लाभुकों को कार्य पूर्ण करने पर दो लाख की राशि दिया जा चुका है.

इस अवसर पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,वचंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, हेमा भारती, लीना श्रीवास्तव, पूर्व नगर पार्षद रविशचंद्र उर्फ बंटा, आवास सहायक संजीव कुमार, गंगाराम आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!