गुरू पूर्णिमा महोत्सव : उद्धाटन के मौके पर बोले विकास वैभव – गुरू के बिना ज्ञान अधूरा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वाधान में एवं परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय विराट 9वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मंच का विधिवत उद्धघाटन गुरूवार की शाम भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव के द्वारा किया गया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुरू के बिना ज्ञान अधूरा रहता है.साथ ही उन्होंने गुरू-शिष्य संदर्भ में खुबसूरत व्याख्या किया.
इस अवसर पर अध्यक्ष के रुप मे भागलपुर के सांसद शैलेन्द्र कुमार उर्फ बुलो मंडल,मुख्य अतिथि के रूप में ति.मा.भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.डॉ.रमाशंकर दूवे,लाकार्पणकर्ता के तौर पर डॉ.संजीव सिंह,प्रो.डॉ.बहादुर मिश्र व प्रो.डॉ.ज्योतिन्द्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में खगडिया के पूर्व सांसद अनिल यादव,लोकायुक्त पटना के आरक्षी अधीक्षक अभय कुमार लाल,बिहपुर के पूर्व विधायक ई. शैलैन्द्र, एसडीओ मुकेश कुमार सहित प्रो.डॉ. महावीर साह, चन्द्रेश्वरी प्रसाद सिंह, प्रेम सागर, विनोद मंडल, संतोष सर्राफ,मृत्युंजय सिंह गंगा,भूपाल चौधरी आदि उपस्थित थे.मौके पर ही अध्यात्मिक पत्रिका ‘ज्योती’ का लोकार्पण भी किया गया.वहीं खगड़िया सहित विभिन्न जिला से स्वामी जी के अनुयायियों की जमघट लगी हुई थी.
उल्लेखनीय है कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार की संध्या परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखारबिंद से भक्तजन आशीर्वचन का श्रोता रसपान करेंगे.वहीं गुरु दर्शन भी किया जायेगा.जिसके लिए महिला व पुरूषों का अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है.जबकि महाप्रसाद प्राप्त करने के लिए अलग से पंडाल का निर्माण किया गया है.जहां कई स्टॅाल लगे हुए हैं.
यह भी पढें : गोली लगने से छात्र घायल,ABVP ने किया घटना की निंदा,संलिप्तों के गिरफ्तारी की मांग
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform