शहर सुरक्षा योजना के तहत शेष बचे तटबंध निर्माण को लेकर मंत्री से मिले सदर विधायक
लाइव खगड़िया : शहर सुरक्षा योजना भाग – 2 के तहत बभनगामा मौजा के शेष बचे तटबंध का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव जल संसाधन मंत्री से मिले.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर विधायक ने बताया है कि शहर सुरक्षा योजना भाग-2 के तहत बभनगामा मौजा में शेष बचे तटबंध निर्माण वित्तीय वर्ष 2009 में 29.35 करोड़ रूपये की लागत से 27.80 किलोमीटर लम्बाई के कार्य की स्वीकृति दी गयी थी.प्राक्कलित राशि का अधिकांश भाग 23.05 किलोमीटर के तटबंध निर्माण कार्य में व्यय हो चुका है.लेकिन शेष बचे 3.85 किलोमीटर तटबंध का लंबित निर्माण कार्य की वजह से योजना में अबतक व्यय की गयी राशि निरर्थक साबित हो रही है.वहीं उन्होंने बताया कि शहर सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आने की आशंका बनी रहती है.वर्ष 2007 में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने शहर के समाहारणालय सहित मंडलकारा टेलीफ़ोन एक्सेचेंज सदर अस्पताल को बुरी तरह चपेट में ले लिया था.वहीं इस वर्ष भी गंगा और कोसी के बढते जल स्तर के बीच पुनः बाढ की आशंका मंडराने लगी है.यदि नदियों का जलस्तर बढता रहा तो इस वर्ष भी बाढ़ आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.ऐसे में तटबंध का लंबित पड़े निर्माण कार्य की वजह से करोड़ो रूपये के व्यय के बावजूद भी शहर के महत्वपूर्ण स्थलों एवं संस्थानों को बाढ़ से प्रभावित होने से नहीं बचाया जा सकता है.बताया जाता है कि बभनगामा मौजा में तटबंध निर्माण के लिए भू-अर्जन प्रक्रिया का शेष कार्य भागलपुर के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी के पास वर्ष 2015 से लंबित है.भू -अर्जन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से इस महत्वाकांक्षी योजना का 3.85 किलोमीटर तटबंध निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है .जबकि वर्ष 2011-12 में ही योजना का कार्य पूर्ण करना था.ऐसे में सदर विधायक के द्वारा जल संसाधन विभाग के मंत्री से शहर सुरक्षा योजना भाग-2 के तहत बचेे शेष तटबंध निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की दिशा में पहल करते हुए भागलपुर के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
यह भी पढें : एसपी ने किया 11 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर