मड़ैया-अररिया सड़क मरम्मती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया महेशखुंट-अगुवानी मार्ग जाम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया आलम बाजार से देवरी पंचायत के अररिया गांव जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर हालत के विरोध में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश्वर दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अगुवानी-महेशखूंट मुख्य मार्ग को मड़ैया आलम बाजार के समीप जाम किया दिया.इस दौरान इस मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा.मौके पर समाजिक कार्यकर्ता अखिलेश्वर दास के द्वारा बताया गया कि संबंधित मार्ग से प्रतिदिन दर्जनो गाड़ियां गुजरती है और हर वक्त दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है.वहीं उन्होंने कहा कि लगभग दस हजार से अधिक की आबादी वाला अररिया गांव अच्छी सड़क जैसी मुलमूत सुविधाओं से वंचित है.लेकिन इस तरफ ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी का ही ध्यान है.मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारी से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई.ऐसे में ग्रामीणों को थक-हार कर आंदोलन पर उतारू होना पड़ा है.दूसरी तरफ करीब चार घंटे सड़क जाम के पश्चात परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार,अंचलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह आदि ऩे जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत किया.बताया जाता है कि इस दौरान आंदोलनकारियों से मांग पत्र लेते हुए कहा गया है कि इस सम्बंध में उच्च अधिकारी एवं संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम को हटाया गया.मौके पर जिला परिषद सदस्य ग्यासउद्दीन,सरपंच मुख्तार,शिव यादव,रामविलास शर्मा,मुबारक राईन,आशिफ ईकबाल,कुंदन कुमार,फिरोज,चंदन ठाकुर,जयकृष्ण यादव,सुमन कुमार, सदानंद,अनिल यादव,नकुलदेव सहनी,मो. अमीर आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : कभी खुद की जिन्दगी थी अंधेरे में और आज सिन्टू दे रहे औरों को प्रकाश