Breaking News

राष्ट्रीय किसान अधिवेशन नवंबर में,अन्ना,राजेन्द्र,मेघा सहित किसान नेताओं की लगेगी जमघट

लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच का एक बैठक रविवार के जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के फतेहपुर गांव के पंचायत भवन में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता शिवेन्द्र यादव ने किया.मौके पर किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चाएं की गई. वहीं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टूड्डू ने घोषणा किया कि आगामी 7 व 8 नवम्बर को जिले में राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा.जिसमें चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, जल पुरुष राजेन्द्र सिंह,प्रखर वक्ता व समाजसेवी मेधा पाटकर सहित राजस्थान,पंजाब,हरियाणा,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक,उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों के किसान नेता भाग लेंगे.वहीं उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन बिहार के किसानो के लिए मील का पत्थर साबित होगा और खगड़िया चंपारण के इतिहास को पुन: दोहरायेगा.मौके पर सर्वसम्मति से परमानंद सिंह को संगठन का गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.वहीं बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को भी रखा गया.साथ ही निर्णय लिया किसानो की समस्याओं को लेकर आगामी 28 जुलाई को गोगरी-परबत्ता पथ जाम किया जाएगा.मौके पर सूर्यनारायण वर्मा,देवानंद सिंह कुशवाहा,रवि चौरसिया,राजेश निराला,ओमप्रकाश यादव,सिकंदर यादव,नागेश्वर चौरासिया,मुकेश सिंह,सत्यनारायण सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढें : खगड़िया के लाल के साथ बोल रहा बिहार -कहिए-कहिए जनाब,तौबा-तौबा शराब…

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!