Breaking News

गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक,खगड़िया से भी पहुंचे अनुयायी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 9वां गुरू पूर्णिया महोत्सव के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में हैं.नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में 26 एवं 27 जुलाई को आयोजित होने वाले महोत्सव को लेकर रविवार को परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें स्वामी जी के निर्देश पर सक्रीय कार्यकर्त्ता को कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी गई.श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने रुप-रेखा तय करते हुए बिंदुवार लोगों को निर्देशित किया.साथ ही कार्य व्यवस्था में आपसी परस्पर सम्बन्ध तथा वृद्ध व लाचार को ससम्मान प्राथमिकता देने की बातें कही.वहीं उन्होंने कहा कि गुरु पुर्णिमा के पावन अवसर पर सभी लोग परस्पर सेवा लेने ही नही देने का भी प्रयास करें.गौरतलब है कि 26 जूलाई को सूबह 7 बजे से 9बजे तक देव पूजन,9 से 12 बजे तक दीक्षा (नामदान),12 बजे से शाम 5 बजे तक गुरु दर्शन के साथ कलाकारो का भजन व विद्वान मनीषियो का उदगार, 5 बजे से 7 बजे तक मंच उद्धघाटन,7 से 9 बजे तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा मानव जीवन में संत सत्संग महिमा पर प्रकाश डाला जायेगा.जबकि 27 जूलाई को सुबह 5 बजे से 6 बजे तक गुरु व्यास पीठ पूजन, 6 बजे से संध्या 7 बजे तक गुरु दर्शन के साथ पादुका पूजन एवं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरुवर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखाबिंद से सत्संग सुधा सिंचन कार्यक्रम की रुप रेखा तय किया गया है. वहीं गुरु दर्शन के लिए चार लाईन को बेरेकेटिंग किए जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ताकि लोगो को असुविधाओं का सामना नही करना पड़े .बताया जाता है कि यह इलाके के लिए ऐतिहासिक क्षण है और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए आम लोगो के साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर  कर्मचारी भी लगे हुए हैं.आयोजकों की यदि मानें तो गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम तीन मंच पर आयोजित किया जाएगा.एक मंच पर नामचीन संगीत कलाकार अपने मधुर कंठहार से लोग भक्ति संगीत से मंत्र मुग्ध होंगे.वहीं दुसरी मंच पर  परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज आसन पर विराजमान रहेंगे.जबकि तीसरे मंच पर आधा दर्जन विद्वान प्रवचनकर्ता द्वारा गुरु एवं शिष्य के मधुर प्रेम की व्याख्या बिंदु वार किया जायेगा.वहीं 27 जुलाई को संध्या की बेला में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखारबिंद से भक्तजन आशीर्वचन का रसपान करेंगे. इस महोत्सव में बाल नृत्यांगना सरस्वती   भारतीय संस्कृति की वेशभूषा धारण कर अपने नृत्य प्रस्तुत करेंगी. गुरु दर्शन के लिए महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार के साथ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं महाप्रसाद प्राप्त करने के लिए भी अलग पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है.जिसमें कई स्टॅाल लगाया जाना है.महोत्सव के दौरान ही 26 जुलाई को बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों के द्वारा स्वामी से गुरु दीक्षा प्राप्त करने की संभावनाएं जतलाई जा रही है.श्री शिव शक्ति योग पीठ से जुडे हुए नवगछिया सहित खगड़िया,भागलपुर,पटना,दिल्ली, बांका,सहरसा, पुर्णियां,कटिहार, पाकुड़,रांची, आदि जिले बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसे भी पढें : खगड़िया के लाल के साथ बोल रहा बिहार -कहिए-कहिए जनाब,तौबा-तौबा शराब…

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!