आने वाला समय में भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान : प्रदेश मंत्री
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी जिला की एक बैठक गुरूवार को शहर के मेन रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रदेश के सह संगठन महामंत्री रत्नाकर जी, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, प्रदेश मंत्री संजीव क्षत्रिय, जिला प्रभारी मुन्ना चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया भी उपस्थित थे.
मौके पर सह संगठन मंत्री रत्नाकर ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन का रीढ होते हैं. ऐसे में पार्टी के आगामी कार्यक्रम के तहत मंडल स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग होना है. जिसके पूर्व सभी मंडल के कार्यसमिति की बैठक होना सुनिश्चित किया गया है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा सभी मंडल स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग एवं बूथ स्तर तक राम मंदिर निधि संग्रह के लिए की कमेटी बनी है और यह कार्यक्रम 15 से 27 फरवरी तक होना तय हुआ है. जबकि प्रदेश मंत्री संजीव क्षत्रिय ने कहा कि जिला में भारतीय जनता पार्टी का उम्नीदवार नहीं होने के बावजूद भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विगत विधावसभा चुनाव में जिस उमंग के साथ काम किया है, वो सराहनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा और उनका भाजपा सरकार के विभिन्न कमेटियों में समायोजन किया जाएगा. वहीं उन्होंने विपक्ष पर किसान बिल को लेकर किसान नेताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर जाकर सरकार की जो नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. ताकि विपक्ष को बेनकाब किया जा सके.
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, रविचंद्र चंद्र सिन्हा, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, रवि सिंह, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रीति प्रिया, दीपक सिंह, बबीता चौरसिया, जिला मंत्री आलोक विद्यार्थी, संजीत साह, पवन राय, सोनी देवी, विजय यादव, आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर स्वर्णकार, मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, सुनील कुमार, रुपेश कुमार, गोपाल चौधरी, मिथिलेश कुमार, सुधीर यादव, अरविंद सिंह, हरी लाल दास, उपेंद्र प्रसाद, चमन सिंह, अनिल शर्मा, उदय शर्मा, गौरव राज, मुरारी कुमार, युवा मोर्चा के विनय चौरसिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के अताउल्ला, महिला मोर्चा के बंदना कुमारी, चुनाव सेल के अरविंद सिंह, अनुसूचित के राकेश पासवान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजन राज, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रमोद साह, वाणिज्य मंच के धर्म वीर कुमार, रामाकांत रजक, विजेंद्र यादव, विनोद झा, मनीष राय, अभिनंदन मंडल, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.