Breaking News

गुरू पूर्णिमा महोत्सव : गुरू व शिष्य के मधुर प्रेम की होगी व्याख्या,भक्ति संगीत की बहेगी धार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 26 से 27 तक जुलाई तक आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न होने के साथ ही बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के गौरवशाली इतिहास में एक और कड़ी जुट जायेगी. श्री शिव  शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जिला सहित अन्य जिलों के लोगों के बीच उत्साह का माहौल है.कार्यक्रम में कई विद्वान शिरकत करेंगे.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रागंण में संगीत के साथ साथ ज्ञान की गंगा बहेगी.स्वामी जी के अनुयायियों का मानना है कि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के असीम कृपा से इलाके के लोगों को अध्यात्म के साथ साथ अब सनातन धर्म की परंपरा का रसपान कराया जा रहा है.जो इलाके के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.दूसरी तरफ कार्यक्कम को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमलोगो के साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी लगे हुए हैं.ताकि महाविद्यालय की गौरवशाली इतिहास बरकरार रहे.गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम तीन मंच पर आयोजित किया जाएगा.एक मंच पर  नामचीन संगीत कलाकार अपने मधुर कंठहार से लोगों को भक्ति संगीत से मंत्र मुग्ध करेंगे.वहीं दूसरी मंच पर  परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज आसन पर विराजमान रहेंगे तथा तीसरे मंच पर आधा दर्जन विद्वान प्रवचन कर्ता द्वारा गुरु एवं शिष्य के मधुर प्रेम की व्याख्या बिंदु वार किया जायेगा.इस ज्ञान रुपी मधुर वचन को सुनने के लिए लोगों की बेकरारी बढती जा रही है. वहीं 27 जुलाई को संध्या की बेला में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखारबिंद से भक्तजन आशीर्वचन का रसपान करेंगे.महोत्सव में बाल नृत्यांगना सरस्वती भारतीय संस्कृति की वेशभूषा धारण कर अपने नृत्य से लोगों को अचंभित करेंगे.वहीं गुरु दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार के साथ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जबकि महाप्रसाद प्राप्त करने के लिए एक अलग पंडाल का निर्माण कार्य भी चल रहा है.साथ ही कई स्टॅाल भी लगाए जायेंगे.संभावना व्यक्त की जा रही है 26 जुलाई को ही बड़ी संख्या में लोग स्वामी से गुरु दीक्षा भी प्राप्त करेंगे.ओम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना जी के कंधे पर कार्यों का संचालन की जिम्मेदारी है.साथ ही श्री शिव शक्ति योग पीठ के दर्जनों स्वयंसेवक भक्त जनों भी सेवा में तत्पर दिखेंगे.

इसे भी पढें : कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहे तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया संस्पेंड

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!