गुरू पूर्णिमा महोत्सव में जिले से सैकड़ों अनुयायी लेंगे भाग,तैयारियां तेज
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 26 व 27 जुलाई को नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण में श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 9वां विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव में जिले के दर्जनों गांव से बड़ी संख्या में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अनुयायी भाग लेंगे.इस संदर्भ में श्री शिव शक्ति योग पीठ खगड़िया शाखा के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि स्वामी जी के निर्देशानुसार महोत्सव की तैयारियां की जा रही है.जबकि बेलदौर प्रखंड के उहराहा निवासी सिकंदर सिंह ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा की गुरु वह है जो अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर चले.साथ ही उन्होंने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है.गुरु प्रभु तत्व ही परम तत्व है.वहीं माता,पिता,गुरु,अतिथि देशस्वरुप हैं.संत शिरोमणी कवीर दास के दोहे में भी कहा गया है कि…
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय…
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय…
अथार्त गुरू और गोविंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए ? गुरू को अथवा गोविन्द को ? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है.साथ ही उन्होंने गुरू को संदर्भ में बताते हुए कहा कि ‘बंदऊँ गुरुपद पदुम’ परागा यानी गुरु के चरण के धूलि से ही लोगों का कल्याण होता है. ओर गुरु के माध्यम से जीवन के सारे बिध्न दुर हो जाते हैं.सनातन धर्म में विष्णु के छठे अवतार दत्ता त्रैय जीवन में बाइस गुरु के माध्यम से विष्णु रुप को धारण कर नर से नारायण हो गए.ये सारे जीवन में परिवर्तन गुरु सत्ता ही ला सकते हैं.अवध के प्रसिद्ध भजन “बहियां पकड़ गुरु रहियां दिखावे, वेहे मिलावे परमेश्वर से” सुनाते हुए कहा कि इस भजन के सार्थकता से लोगों को जीवन नैया गुरु प्रभु पार लगाते हैं.ऐसे में जहां चाह वहां राह बन जाती है.वहीं उन्होंने कहा कि सरल संतों में से एक सनातन धर्म की ज्योति जगाने के लिए अंग की धरती पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का अवतरण हुआ है.जो कि लगभग तीन दशकों से देश के चारों तरफ भ्रमण कर इस इलाके के लाखों लोगों को अध्यात्म का रस पान कराकर ईश्वर भक्ति का पाठ पढा रहे हैं.इनके सुमरन से लाखों लोगों की जीवन नैया चल रही है.कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए पंकज कुमार भारती ने बताया सेवार्थ संस्था कि ओर से स्वास्थ्य शिविर ,गुरू दर्शन के लाइन में लगे श्रद्धालु-भक्तों के लिए जल सेवा,गर्मी से निजात दिलाने के लिए पांच दर्जन पंखे,गुलाब जल स्प्रे मशीन, चरण पदुकालय सेवा के साथ बड़ी संख्या में सेवा दल युनिफार्म में सहायता को लगे रहेंगे.ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना नही पड़े.
इसे भी पढें : वर्षों से फरार दो कुख्यात सहित चार की गिरफ्तारी