श्री गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां चरम पर,लोगों में उत्साह
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आगामी 26-27 जुलाई को आयोजित होने वाले विराट नौवां श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां चरम पर है.वहीं 8 जुलाई को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया के प्रागंण एक बैठक का आयोजन किया गया है.जिसमें परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा तय किया जाएगा.दूसरी तरफ गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर खगड़िया सहित अन्य जिलों के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है.श्री गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम को संपादित करने के लिए योगपीठ की ओर से बुलायी गई बैठक में परम पूज्य गुरुदेव परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के साथ श्री शिव शक्ति योग पीठ से जुड़े हुए सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. खगड़िया,भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला के अतिरिक्त बिहार के अन्य ज़िलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक 26 जुलाई को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक देव पूजन, 9 से 12 बजे तक दीक्षा (नामदान ),12 बजे से शाम 5 बजे तक गुरु दर्शन के साथ कलाकारो का भजन व विद्वान मनीषियो का उदगार, 5 बजे से 7 बजे तक मंच उद्घाटन, 7 से 9 बजे तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा मानव जीवन में संत सत्संग महिमा पर प्रकाश डाला जायेगा.जबकि 27 जुलाई को सुबह 5 बजे से 6 बजे तक गुरु व्यास पीठ पूजन, 6 बजे से संध्या 7 बजे तक गुरु दर्शन के साथ पादुका पूजन एवं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरुवर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखाबिंद से सत्संग सुधा सिंचन कार्यक्रम का रुप रेखा तय किया जाना है.
यह भी पढें : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर जाप का खगड़िया बंद