आफत को अवसर बनाने का मजदूरों से आह्वान, बिहार से बाहर नहीं जाने की अपील
लाइव खगड़िया : भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान पर जिले के अलौली प्रखंड के बहादुरपुर पोखर पर असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के द्वारा सोमवार को क्रांतिकारी आंदोलन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के तहत शहीद मजदूरों को पुष्पांजली दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दिया गया. वहीं ‘शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगें’ जैसे नारे भी लगाये गये.
मौके पर संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला संयोजक सह मजदूर यूनियन के अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मजदूर किसानों के दुर्दशा का जिम्मेवार केन्द्र व राज्य सरकार है. जो अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने की जगह उसे और गहरा कर रही है जिससे आमजनों का जीवन बदहाल होता चला जा रहा है. साथ ही उन्होने मजदूरों से बिहार से बाहर नहीं जाने का अपील करते हुए कहा कि मजदूरों के बगैर अन्य राज्यों में फैक्ट्री चलाना असंभव होगा. ऐसे में बिहार में ही फैक्ट्री लगाना सरकार की मजबूरी बन जायेगी. वहीं उन्होंने आफत को अवसर में बदलने की आवश्यकता पर बल दिया.
इस अवसर पर अनिमयू के सचिव सुनील कुमार ने मजदूरों को पचास लाख तथा लाकडाउन अवथि में दस हजार रूपये प्रतिमाह और किसानों के समर्थन मूल्य देने की मांग उठाई. साथ ही क्रय केन्द्र खोलने की भी मांग किया गया. मौके पर गुणेश्वर साह , क्रांति देवी, रंजू देवी, नीतू देवी, मूंगा देवी, अनिता देवी , खुशबू देवी आदि उपस्थित थे.