STET की परीक्षा रद्द होने पर ABVP ने काला कपड़ा बांधकर जताया विरोध
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया के नेताओं ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी ) रद्द करने के निर्णय के विरोध में शनिवार को काला दिवस के रूप में मनाया. इस क्रम में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने माथे पर काला कपड़ा बांधकर बिहार सरकार के निर्णय का विरोध किया. कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के जिला संयोजक कुमार शानु ने किया.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व अभाविप ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से मामले पर पुनर्विचार करने की मांग की थी. कार्यक्रम में अभाविप के खगड़िया, मानसी, परबत्ता, अलौली, चौथम, बेलदौर इकाई के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने मुख्यालय से सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज किया. जिसमें कृष्णकांत झा, नलिन सिंह, अनिमेष कुमार, अमन पाठक, आनंद कुमार, राजू पासवान, नीतीश कुमार, पप्पू पांडे, रजनीश कुमार आदि ने भाग लिया.
परबत्ता में भी अभाविप कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परबत्ता इकाई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को काला दिवस के रूप में मनाया . प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सह स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संयोजक कृष्णकांत झा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें गुंजन प्रजापति, सन्नी कुमार, अमित कुमार, मानवेन्दु आदि ने भाग हिस्सा लिया.