Breaking News
IMG 20180707 WA0005

अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं पर विफर पड़े जदयू नेता,बहुत कुछ कह डाला

लाइव खगड़िया : जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सत्तारूढ दल जदयू के ही उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो.शाहबउद्दीन बीती रात अस्पताल परिसर में ही विफर पड़े और उन्होंने अपने ही सरकार की व्यवस्थाओं पर एक बड़ा व गंभीर सवाल खड़ा कर दिया.मामला शुक्रवार को मानसी से गोगरी बारात जाने के क्रम में एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायलों के इलाज का था.हादसे के बाद कई जख्मी को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.लेकिन इन घायलों के प्राथमिक उपचार तक के लिए दवाएं और अन्य समाग्रियों की उपलब्धता अस्पताल में नहीं देखकर कर जदयू नेता ने अस्पताल में ही व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी.IMG 20180707 WA0003उनकी मानें तो घायलों को प्राथमिक उपचार तक के लिए भी बाहर से दवा व अन्य सामग्री लानी पड़ी है.साथ ही उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है व करोड़ो रूपये की आलीशान बिल्डिंग बनी हुई है और जब आपात स्थिति में अस्पताल में मरीज पहुंचते हैं तो उन्हें रूई व पट्टी तक बाजार से खरीद कर लानी होती है.आपात स्थिति में बाजार से दवा व सूई लाने के क्रम में जाया होने वाला वक्त जिन्दगी व मौत से जूझ रहे किसी मरीज के लिए बेहद ही मंहगा भी साबित हो सकता है.वहीं उन्होंने कहा कि बात महज रूपयों की नहीं बल्कि उस नाजुक वक्त की भी है जिस दौरान मरीज की जिन्दगी दांव पर लगी होती है.IMG 20180707 WA0000साथ ही उन्होंने अप्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा मरीजों का प्राथमिक उपचार किये जाने और अस्पताल की अराजकता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ऐसे सरकारी अस्पतालों को बंद कर देने तक की बातें कह डाली.मौके पर उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्था देखकर जमीर के जाग जाने की बातें कहीं.बहरहाल अस्पताल की व्यवस्थाओं से कुपित होकर एक जदयू नेता के द्वारा अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं पर जमकर भड़ास निकाला गया है.लेकिन अस्पताल प्रबंधन सहित जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग व सरकार के हुक्मरानों की जमीर कब तक जागती है यह देखना दीगर होगा.IMG 20180606 WA0003

यह भी पढें :चुनावी राजनीति में रालोसपा के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकते हैं ई.धर्मेन्द्र

Check Also

What Is Cyber Law And Prevention Of Cyber Crime

बैंक खाते से 1.95 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन, लोन के इंतजार में बैठे युवक के उड़े होश

बैंक खाते से 1.95 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन, लोन के इंतजार में बैठे युवक के उड़े होश

error: Content is protected !!